गुस्साये लोगों ने कहा, नोटा का प्रयोग करेंगे
गुस्साये लोगों ने कहा, नोटा का प्रयोग करेंगेजलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन इमाम बाड़े के पास हुआ जलजमाव फोटो- 13- इमामबाड़े के पास हुआ जलजमाव. बड़हरिया . जलजमाव से परेशान स्थानीय गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को जन प्रतिनिधियों व प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे बाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया. […]
गुस्साये लोगों ने कहा, नोटा का प्रयोग करेंगेजलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन इमाम बाड़े के पास हुआ जलजमाव फोटो- 13- इमामबाड़े के पास हुआ जलजमाव. बड़हरिया . जलजमाव से परेशान स्थानीय गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को जन प्रतिनिधियों व प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे बाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया. गुस्साये लोग नोटा का प्रयोग करेंगे, नेताओं का विरोध करेंगे आदि नारे लगा रहे थे. विदित हो कि गत एक दशक से बड़हरिया गांव के लोग जलजमाव से काफी परेशान है. दरअसल नालों के बनने के बावजूद गांव से जलनिकासी नहीं हो पा रही है. नतीजतन घरों की नालियों से निकला पानी घर के सामने सड़क पर जमा हो जाता है. आवागमन पूर्णत: बाधित होने से लोगों के घरों से नाली का पानी निकलना दुभर हो गया है. गंदे पानी का बहाव रोकने के लिए गांववासियों ने सड़क पर मेड़ बना रखी है. कुल मिला कर ग्रामीणों का जीवन नारकीय बन जाता है. मजे की बात यह है कि बड़हरिया सीवान मुख्य मार्ग स्थित इस गांव में सड़क किनारे नाला बनाया गया है. लेकिन नाले की ऊंचाई इतनी अधिक है कि उस नाले से गांव में पानी आने लगता है. नाला बनते वक्त पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में नाले के स्वरूप को लेकर आवाज उठायी थी व सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन दिया था, लेकिन नाले को गहरा नहीं किया गया. स्थानीय सुनील कुमार ने प्रशासन पर जल निकासी की समस्या की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि करीब तीन सालों से जल निकासी के लिए प्रयास किया जा रहा है. मुखिया श्री कुमार कहते हैं कि गांव में तेरह कट्ठा गैर मजरूआ आम जमीन पड़ी हुई है, जिसमें परंपरागत रूप से गांव के गंदे पानी को निकाला जाता था, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने जलनिकासी को रोक रखा है. इससे नाला बनने के बावजूद जलनिकासी नहीं हो पाती है. मुसलमानों की बस्ती जलजमाव का शिकार हो गयी है. ग्रामीण जहांगीर मियां का कहना है कि मुहर्रम का महीना चल रहा है. निजाम मियां के दरवाजे पर इमाम बाड़ा नालियों के गंदे पानी से भर चुका है. उन्होंने कहा कि इमाम बाड़ा पर ताजिया रखा जाता है. उन्होंने कहा कि कोई नेता या प्रशासनिक पदाधिकारी हमारी इस ज्वलंत समस्या के समाधान के लिए आगे नहीं आ पाया है. ग्रामीणों की नाराजगी नेताओं व प्रशासनिक पदाधिकारियों से है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में नेताओं के खिलाफ नाराजगी दिखाने के लिए नोटा का प्रयोग करेंगे. इस मौके पर शकील अहमद, मास्टर अली, मुन्ना खान, इदरीश मियां, राजू कुमार, खेदारू मियां, वीरेंद्र प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. क्या कहते हैं अधिकारी अंचलाधिकारी वकील सिंह कहते हैं कि गैर मजरूआ आम जमीन जहां नालियों का पानी गिरता था, पर सिविल कोर्ट में मुकादमा चल रहा है. इससे उसमें दखल नहीं दिया जा सकता है. फिलहाल इस समस्या की जांच की जा रही है. शराब की 50 बोतलों के साथ एक गिरफ्तार बड़हरिया. थाना क्षेत्र के तेतहली बाजार में बुधवार की शाम गश्ती के दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने 400 एमएल अवैध शराब की 50 बोतलों के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि तेतहली बाजार के पास स्थित बगीचे में अवैध शराब बेची जा रही है. थानाध्यक्ष ने धंधेबाज कौसर अली को गिरफ्तार कर लिया, जिसे पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया.