दरौंदा में दुर्गापूजा की तैयारी जोरों पर

दरौंदा में दुर्गापूजा की तैयारी जोरों परफोटो़ सीवान दरौंदा – निर्माणाधीन पूजा पंडाल.दरौंदा़ प्रखंड धीरे-धीरे दुर्गा पूजा के माहौल की आर अग्रसर होता जा रहा है़ एक ओर पंडालों का निर्माण आरंभ हो चुका है, वहीं मां भवानी की प्रतिमाओं के निर्माण में कारीगर रात दिन लगे हुए हैं. पूजा समितियां जोर-शोर से तैयारी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:30 PM

दरौंदा में दुर्गापूजा की तैयारी जोरों परफोटो़ सीवान दरौंदा – निर्माणाधीन पूजा पंडाल.दरौंदा़ प्रखंड धीरे-धीरे दुर्गा पूजा के माहौल की आर अग्रसर होता जा रहा है़ एक ओर पंडालों का निर्माण आरंभ हो चुका है, वहीं मां भवानी की प्रतिमाओं के निर्माण में कारीगर रात दिन लगे हुए हैं. पूजा समितियां जोर-शोर से तैयारी में लगी हैं. प्रखंड के प्रसिद्ध गोला बाजार, स्टेशन रोड, जिलेबिया गली, मेन रोड, लीला साह के पोखरा, बगौरा आदि बाजारों में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह दिख रहा है़ प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा का सबसे बड़ा आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित गोला बाजार में किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version