17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्कॉन मंदिर में विराजमान होंगी मां दुर्गा

इस्कॉन मंदिर में विराजमान होंगी मां दुर्गा फोटो- 03 बसंतपुर में पूजा पंडाल को अंतिम रूप देते कारीगर. बसंतपुर . शारदीय नवरात्र करीब आते ही मुख्यालय में पूजा पंडालों का निर्माण शुरू हो गया है. मुख्यालय की सब्जी मंडी पूजा समिति प्रत्येक वर्ष चर्चा के केंद्र में रहती है. इस वर्ष सब्जी मंडी में बन […]

इस्कॉन मंदिर में विराजमान होंगी मां दुर्गा फोटो- 03 बसंतपुर में पूजा पंडाल को अंतिम रूप देते कारीगर. बसंतपुर . शारदीय नवरात्र करीब आते ही मुख्यालय में पूजा पंडालों का निर्माण शुरू हो गया है. मुख्यालय की सब्जी मंडी पूजा समिति प्रत्येक वर्ष चर्चा के केंद्र में रहती है. इस वर्ष सब्जी मंडी में बन रहा पूजा पंडाल नव द्वीप स्थित इस्कॉन मंदिर की झलक देगा. पंडाल निर्माण हेतु पश्चिम बंगाल की 15 सदस्यीय टीम दिन-रात एक किये हुए है. ठेकेदार पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के राणाघट के ज्योति दादा ने बताया कि 2.5 लाख की लागत से बन रहा भव्य पंडाल 60 फुट ऊंचा होगा व इसकी खास विशेषता यह है कि तीन तल्ले का मंदिर होने के बावजूद लोगों को पहली नजर में एक ही तल दिखेगा. वहीं प्रतिमा निर्माण करने वाले गोपालगंज के कलाकार जितेश कुमार मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं. प्रतिमा निर्माण में 80 हजार की लागत से नौ प्रतिमाएं बनायी जा रही हैं. 30 वर्षों से हो रहा आयोजन : सब्जी मंडी में 30 वर्षों से प्रत्येक साल कुछ अलग कर यह पूजा समिति चर्चा में रहती है. हर साल की तरह इस साल इस्कॉन मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है, जिसमें मां दुर्गा विराजमान होंगी. पंडाल के सौंदर्यीकरण के लिए लाइटिंग की व्यवस्था भी की गयी है. इस पूजा समिति में अध्यक्ष टुनटुन प्रसाद, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव वीरेंद्र प्रसाद, उप सचिव उत्तम कुमार, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, पिंटू कुमार, शिव चंद , गोलू, महेश, धनंजय आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें