जीरादेई की जनता झांसे में नहीं आयेगी : रमेश सिंह
जीरादेई की जनता झांसे में नहीं आयेगी : रमेश सिंहफोटो-04-मतदाताओं से वोट की अपील करते जदयू प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा.जीरादेई . पिछड़ाें,अति पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को शासन सत्ता में उचित भागीदारी के साथ विकास की रफ्तार को रोक देने के लिए भाजपा हर स्तर पर उतर पड़ी है. उसके मंसूबों को जनता को पहचानना […]
जीरादेई की जनता झांसे में नहीं आयेगी : रमेश सिंहफोटो-04-मतदाताओं से वोट की अपील करते जदयू प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा.जीरादेई . पिछड़ाें,अति पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को शासन सत्ता में उचित भागीदारी के साथ विकास की रफ्तार को रोक देने के लिए भाजपा हर स्तर पर उतर पड़ी है. उसके मंसूबों को जनता को पहचानना होगा, जिससे अगले पांच वर्ष तक बिहार में जो विकास की शुरुआत हुई है,उसकी रफ्तार बढ़ती जाये. जीरादेई क्षेत्र की जागरूक व सचेत जनता इनके झांसे में नहीं आयेगी. विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. यह बातें शुक्रवार को जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन-जदयू प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा ने अपने दौरा के क्रम में कहीं. श्री कुशवाहा ने लोगों से आगामी 13 अक्तूबर को होनेवाले नामांकन के दिन शामिल होने की अपील की. श्री कुशवाहा ने क्षेत्र के लेभरी, चकिया, भूपतपुरा, हरिनाथपुर, बभनौली गांवों का दौरा किया. इस दौरान रवींद्र यादव, मुखिया उमाशंकर चौधरी, राकेश तुरहा, अली अहमद, जितेंद्र पटेल, चंद्रदेव भगत, रामाकांत भगत, उमाशंकर चौधरी, प्रमोद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.