सुशासन के प्रतीक हैं नीतीश : हेम नारायण

हेमनारायणमहाराजगंज : भाजपा से जनता सहमी है. भाजपा सत्ता में आयेगी, तो आरक्षण, जमीन दोनों जा सकती है. अगर विकास की बात चाहती है, तो अपना मुख्यमंत्री घोषित करना चाहिए. समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों के दशा को बेहतर बनाने में नीतीश कुमार ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने समाज में न्याय के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:30 PM
हेमनारायणमहाराजगंज : भाजपा से जनता सहमी है. भाजपा सत्ता में आयेगी, तो आरक्षण, जमीन दोनों जा सकती है. अगर विकास की बात चाहती है, तो अपना मुख्यमंत्री घोषित करना चाहिए.

समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों के दशा को बेहतर बनाने में नीतीश कुमार ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने समाज में न्याय के साथ विकास किया है. नीतीश कुमार सुशासन के प्रतीक हैं.

क्त बातें महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के महागंठबंधन के प्रत्याशी हेम नारायण शाह ने क्षेत्र के देवरिया गांव में लालबाबू प्रसाद अमीन के निवास स्थान पर कहीं. इससे पूर्व प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ देवरिया, पटेढ़ी, पटेढ़ा, काइरी गांवा, जुआफर, पड़ौली, पनियाडीह, शुरबीर आदि दर्जनों गांवों का दौरा किया.

उनके साथ मौलाना यूसूफ, लालबाबू प्रसाद, भीम सिंह, अर्जुन सिंह, योगेंद्र पांडेय, अयूब खां, नईम अंसारी, रामेश्वर शर्मा, अमित राम, ललन बांसफोर आदि शामिल थे. वहीं,

प्रखंड राजद के अध्यक्ष श्यामदेव राय, प्रखंड जदयू के अध्यक्ष झाम बाबा व कांग्रेस के जगदीश सिंह ने अलग-अलग टीम बना कर धनपुरा, माधोपुर, बलियां पट्टी, भगवानपुर प्रखंड के माघर, सुल्तानपुर, मघरी, सुघरी, कौड़ियां, सोंधानी आदि चार दर्जन गांवों का दौरा कर प्रत्याशी के लिए वोट मांगा.

Next Article

Exit mobile version