वादे नहीं, विकास कर के दिखाऊंगा : डॉ देवरंजन

वादे नहीं, विकास कर के दिखाऊंगा : डॉ देवरंजन फोटो.09 क्षेत्र भ्रमण करते विधायक देवरंजनमहाराजगंज. आजादी के बाद से महाराजगंज की जनता विकास की मुख्य धारा से दूर रही है. पूर्व में यहां सुगर मिल, केरोसिन डिपो के साथ ही बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान थे. परंतु, आज यह क्षेत्र पिछड़ गया है. महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:30 PM

वादे नहीं, विकास कर के दिखाऊंगा : डॉ देवरंजन फोटो.09 क्षेत्र भ्रमण करते विधायक देवरंजनमहाराजगंज. आजादी के बाद से महाराजगंज की जनता विकास की मुख्य धारा से दूर रही है. पूर्व में यहां सुगर मिल, केरोसिन डिपो के साथ ही बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान थे. परंतु, आज यह क्षेत्र पिछड़ गया है. महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र अपने खोये हुए अस्तित्व को फिर से हासिल करेगा. उक्त बातें महाराजगंज के तत्कालीन विधायक डॉ कुमार देव रंजन ने धोबवलिया बाजार पर पैक्स अध्यक्ष के पति अखिलेश कुशवाहा के निवास पर कही. उन्होंने कहा कि सिंचाई की समस्या के कारण महाराजगंज के किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. मैं क्षेत्र में समुचित बिजली की व्यवस्था कर बेहतर तकनीक से खेती करने के उपायों पर बेहतर काम करूंगा. शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करूंगा. बेरोजगारी कम करने के लिए कौशल केंद्र की स्थापना करने की सोच रखता हूं. भाजपा प्रत्याशी के साथ अनु कुमार, विशाल कुमार, दिलीप सिंह, अजय कुमार, गणेश पांडेय, वीरेंद्र कुशवाहा, वाल्मीकि कुशवाहा, देवन चमार, मुन्ना कुमार, तुसार सिंह आदि लोग शामिल थे. डॉ कुमार देव रंजन 13 अक्तूबर को भरेंगे परचासभा में शामिल होंगे सुशील कुमार मोदी व रामकृपाल यादवमहाराजगंज. महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह तत्कालीन विधायक डॉ कुमार देवरंजन 13 अक्तूबर को महाराजगंज निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में 10 बजे परचा दाखिल करेंगे. नाम दाखिला के बाद शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में सभा की जायेगी, जिसमें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद रामकृपाल यादव महाराजगंज की जनता को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version