शांति समिति की बैठक स्थगित

शांति समिति की बैठक स्थगित बड़हरिया (सीवान). दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर दोनों समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. बैठक में मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन व पूजा समिति के सदस्यों के बीच गतिरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:30 PM

शांति समिति की बैठक स्थगित बड़हरिया (सीवान). दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर दोनों समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. बैठक में मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन व पूजा समिति के सदस्यों के बीच गतिरोध बन गया. पूजा समिति के सदस्य चाहते थे कि मूर्ति का विसर्जन मुहर्रम के बाद पारंपरिक तरीके से की जाये, जबकि प्रशासन चाहता है कि पुलिस बल की उपस्थिति में मुहर्रम के बाद मूर्ति विसर्जन हो जाये. प्रशासन व पूजा समिति के सदस्यों के बीच गतिरोध जारी रहने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी. थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि पूजा समिति के सदस्यों को समय दिया गया है, ताकि निर्णय ले सकें. मौके पर सीओ वकील सिंह, इंस्पेक्टर ललन कुमार, अनिल गिरि, अली इमाम, मुखिया सुनील कुमार, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, शबीर खान, मो यासीन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version