चुनाव प्रेक्षक ने किया सर्विलांस टीम का गठन

चुनाव प्रेक्षक ने किया सर्विलांस टीम का गठनमहाराजगंज. विधानसभा चुनाव के दौरान 112 महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के माइक्रो व्यय चुनाव प्रेक्षक विनोद कुमार अग्रवाल व सहायक व्यय प्रेक्षक कार्तिक कुमार सिंह ने महाराजगंज अनुमंडल परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव में खर्च का ब्योरा रखने के लिए सर्विलांस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:30 PM

चुनाव प्रेक्षक ने किया सर्विलांस टीम का गठनमहाराजगंज. विधानसभा चुनाव के दौरान 112 महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के माइक्रो व्यय चुनाव प्रेक्षक विनोद कुमार अग्रवाल व सहायक व्यय प्रेक्षक कार्तिक कुमार सिंह ने महाराजगंज अनुमंडल परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव में खर्च का ब्योरा रखने के लिए सर्विलांस टीम का गठन किया. प्रेक्षक ने कहा कि थ्री लेयर सुरक्षा में चुनावी खर्च का आकलन किया जाना है. वहीं उनके ऊपर सहायक प्रेक्षक की नजर रहेगी. माइक्रो व्यय प्रेक्षक ने कहा कि कहीं भी प्रत्याशी सभा करेंगे, वहां पर पर्यवेक्षक कड़ी नजर रखेंगे. कहा कि अभ्यर्थी के प्रतिदिन का लेखा-जोखा रखना है, साथ ही प्रत्याशी द्वारा होने वाली रैली, जुलूस, सभा, नुक्कड़ सभा जैसे कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करानी है. बैठक में महाराजगंज के निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, महाराजगंज के बीडीओ रवि कुमार, भगवानपुर के बीडीओ के अलाव अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version