12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर से अपहृत छात्र लखीसराय से बरामद

अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर गाड़ी से भागा विशाल संवाददाता, महाराजगंज (सीवान) रविवार के दिन हाजीपुर स्टेशन से मैक्सिमो चार पहिया गाड़ी से कुछ छात्र समेत आठ लोगों को अगवा कर लिया गया था. इसमें महाराजंगज थाने के हहवां निवासी अजय यादव के पुत्र विशाल कुमार यादव भी शामिल था. जो हाजीपुर से गायघाट जाने वाली […]

अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर गाड़ी से भागा विशाल
संवाददाता, महाराजगंज (सीवान)
रविवार के दिन हाजीपुर स्टेशन से मैक्सिमो चार पहिया गाड़ी से कुछ छात्र समेत आठ लोगों को अगवा कर लिया गया था. इसमें महाराजंगज थाने के हहवां निवासी अजय यादव के पुत्र विशाल कुमार यादव भी शामिल था. जो हाजीपुर से गायघाट जाने वाली मैक्सिमो चारपहिया गाड़ी मे बैठा था. गाड़ी चालक गायघाट गाड़ी न ले जाकर औरंगाबाद जानेवाली सड़क में जाने लगा तो छात्र ने मोबाइल से अपने पिता को अपहरण होने की घटना की जानकारी दी. परिजन, ग्रामीण व महाराजगंज के विधायक दामोदर सिंह के पास पहुंच कर घटना की जानकारी दी. विधायक ने बिना विलंब किये गया के एसपी एवं पटना के ग्रामीण एसपी को घटना की सूचना दी एवं अपहृत छात्र का मोबाइल नंबर नोट कराया. नेटर्वक लोकेशन के आधार पर पुलिस चौकसी बढ़ायी गयी. इधर, विधायक व प्रत्रकार भी अपहृत छात्र के नंबर पर संर्पक साध रहे थे. पहले तो मोबाइल का स्विच बंद मिल रहा था, लेकिन 07:30 बजे रात्रि में मोबाइल पर बात हो गयी. छात्र ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने लखीसराय-मोकामा सड़क में सुनसान स्थान पर गाड़ी लगा कर पानी लाने गये हैं. अंधरे का फायदा उठा कर मैं गाड़ी से भाग निकला हूं. विधायक ने छात्र को थाने में जाकर घटना के बारे मे पुलिस से बताने को कहा. छात्र पैदल लखीसराय जीआरपी पहुंच गया. पटना के ग्रामीण एसपी ने पत्रकार के मोबाइल पर छात्र की बरामदगी की सूचना दी और कहा कि छात्र के अभिभावक लखीसराय थाने में आकर अपने बालक को ले जा सकते हैं. सूचना के बाद छात्र के परिजन लखीसराय के लिए चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें