5598 शिक्षकों के बीच आज बंटेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउंसेलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के 5598 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने का औपबंधिक नियुक्ति पत्र बुधवार को प्रदान किया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर टॉउन हॉल में होगा, वहीं प्रखंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर औपबंधिक नियोजन पत्र का वितरण किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:00 PM
an image

सीवान. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउंसेलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के 5598 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने का औपबंधिक नियुक्ति पत्र बुधवार को प्रदान किया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर टॉउन हॉल में होगा, वहीं प्रखंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर औपबंधिक नियोजन पत्र का वितरण किया जायेगा. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कोटि के 200 शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. डीइओ ने बताया कि कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी सहित दोनों सांसद, चारों एमएलसी व जिले के सभी विधायक को आमंत्रित किया गया है. सक्षमता परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा किय गया था. औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण राज्य स्तर पर अधिवेशन भवन पटना के सभागार में भी होगा, जहां मुख्यमंत्री औपबंधिक नियुक्ति पत्र हस्तगत करायेंगे, वहीं वहीं जिला स्तर पर विभाग द्वारा इसका सीधा प्रसारण किया जायेगा. इधर जिला स्तर पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण हेतु स्थानीय निकाय के 200 शिक्षकों के चयन की जिम्मेदारी प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी थी. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिह ने बताया कि सभी 200 शिक्षकों का चयन कर लिया गया है. जिसमें सभी कोटि के महिला व पुरूष शिक्षकों की संख्या का ध्यान रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version