नीतीश पर जनता को है भरोसा : हरिशंकर यादव – 1
नीतीश पर जनता को है भरोसा : हरिशंकर यादव – 1फोटो-11-जनसंपर्क करते राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव.रघुनाथपुर . नीतीश कुमार के शासन काल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है.अगली सरकार में विकास की गंगा बहेगी़ जनता को नीतीश पर पूरा भरोसा है़ उक्त बातें बुधवार को रघुनाथपुर विधानसभा के महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव […]
नीतीश पर जनता को है भरोसा : हरिशंकर यादव – 1फोटो-11-जनसंपर्क करते राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव.रघुनाथपुर . नीतीश कुमार के शासन काल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है.अगली सरकार में विकास की गंगा बहेगी़ जनता को नीतीश पर पूरा भरोसा है़ उक्त बातें बुधवार को रघुनाथपुर विधानसभा के महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव ने रघुनाथपुर प्रखंड के बडुआ, शीतलपुर, सारण डूमरी, बिनटोलवा, लक्ष्मण डूमरी, लोहबरा, छीतनी डूमरी, सहित आधा दर्जन गांवों में भ्रमण कर कहीं. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के कार्यों को देख कर जनता भरोसा कर रही है़ मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, रामविलास यादव, श्रीराम राम, अक्षयबर गोंड, विशेश्वर दूबे, शिवशंकर सिंह, कैलाश किशोर सिंह, सुनील पासवान, विश्राम यादव, कृष्णा सिंह पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे़