अपराध व अपराधियों से जनता को चाहिए मुक्ति : शैलेंद्र – 2

अपराध व अपराधियों से जनता को चाहिए मुक्ति : शैलेंद्र – 2फोटो़-12-मतदाताओं का अभिवादन करते इ शैलेंद्र कुमार यादव व अन्य.दरौंदा़ दरौंदा को नेता नहीं सेवक, बेटा व आपके बीच रहने वाला एक साधारण आदमी चाहिए़ जनता को अपराध व अपराधियों से मुक्ति चाहिए. उक्त बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी इ शैलेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

अपराध व अपराधियों से जनता को चाहिए मुक्ति : शैलेंद्र – 2फोटो़-12-मतदाताओं का अभिवादन करते इ शैलेंद्र कुमार यादव व अन्य.दरौंदा़ दरौंदा को नेता नहीं सेवक, बेटा व आपके बीच रहने वाला एक साधारण आदमी चाहिए़ जनता को अपराध व अपराधियों से मुक्ति चाहिए. उक्त बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी इ शैलेंद्र कुमार यादव ने नामांकन के बाद बुधवार को मध्य विद्यालय दरौंदा के परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कही़ं उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ सुख दुख में कदम-से-कदम मिला कर चलने को तैयार हूं. मैं आपकी आवाज बंदूक के बल पर दबाऊंगा नहीं, कलम से उठाऊंगा़ सभा को हसमुद्दीन खान, वकील अहमद राही, रामेश्वर पंडित, सकलदेव यादव, हीरालाल प्रसाद, जेडी आलम, इस्मातो देवी, गुडू मिश्रा, धर्मनाथ यादव, सलाउद्दीन हुसैन, मुन्ना यादव, सुभान खान आदि ने संबोधित किया तथा मंच का संचालन कन्हैया यादव व अध्यक्षता शौकत अली खान ने किया़निवर्तमान विधायक ने किया भ्रमणदरौंदा़ विधानसभा क्षेत्र दरौंदा से गंठबंधन की प्रत्याशी कविता सिंह ने बुधवार को दरौंदा प्रखंड के शेरही, दपनी, उस्ती, बनकट, कोड़र, मठिया सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि बिहार का विकास लगातार होता रहे, इसके लिए नीतीश कुमार का नेतृत्व जरूरी है़ भ्रमण के दौरान अजय सिंह, हितेश कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, सोहन राम, बीरन यादव, शिवपारस यादव, बीरेंद्र शर्मा, कौलेश सिंह, संजय मिश्र, वीरू राज आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version