भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद -1
भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद -1फोटो- 08- उजांय में लोगों से बात करते जितेंद्र स्वामी.दरौंदा/सीवान. पूरे राज्य की जनता ने जंगल राज्य के खात्मे का मन बना लिया है. विकास के लिए सभी एनडीए के साथ हैं. उक्त बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी ने कहीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र […]
भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद -1फोटो- 08- उजांय में लोगों से बात करते जितेंद्र स्वामी.दरौंदा/सीवान. पूरे राज्य की जनता ने जंगल राज्य के खात्मे का मन बना लिया है. विकास के लिए सभी एनडीए के साथ हैं. उक्त बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी ने कहीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता का प्रेम और स्नेह मिल रहा है. श्री स्वामी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. बिहार का विकास भी तेजी से हो और यहां सुशासन स्थापित हो, इसके लिए भाजपा नेतृत्व में एनडीए की सरकार जरूरी है. भाजपा प्रत्याशी ने क्षेत्र के उजांय गांव में लोगों से डोर-टू-डोर संपर्क किया. इस दौरान मुकेश सिंह, बबन सिंह, रामाश्रय सिंह, ललन सिंह, शिवनाथ सिंह, अवधेश सिंह, भूषण सिंह, मोती लाल मांझी, सील मोहम्मद, सुनील प्रसाद, हरि चरण प्रसाद, रामा कांत यादव, ललन बांसफोर समेत अन्य लोग मौजूद थे.