बिहार में नीतीश के नेतृत्व में बनेगी सरकार : प्रभुनाथ
गोरेयाकोठी : बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर सूबे में सरकार बननी तय है और एनडीए की सूपड़ा साफ होगा.उक्त बातें महाराजगंज के पूर्व सांसद व राजद के वरीय नेता प्रभुनाथ सिंह ने मुस्तफा बाद बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार […]
गोरेयाकोठी : बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर सूबे में सरकार बननी तय है और एनडीए की सूपड़ा साफ होगा.उक्त बातें महाराजगंज के पूर्व सांसद व राजद के वरीय नेता प्रभुनाथ सिंह ने मुस्तफा बाद बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है. अब जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना लिया है.
सभा का आयोजन गोरेयाकोठी के महागंठबंधन प्रत्याशी सत्यदेव प्रसाद सिंह के नामांकन को लेकर किया गया था. वहीं विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि राजद प्रत्याशी को जिताएं. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष आजाद खान व संचालन राजद नेता सुरेंद्र पांडेय ने किया.
मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, प्रमुख ओम प्रकाश सिंह, राजवंशी यादव, अनिल सिंह, लवलीन चौधुर, रजनीकांत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.