रामायण मांझी ने नामांकन कर मांगा आशीर्वाद

सीवान : भाजपा के निवर्तमान विधायक व विधानसभा क्षेत्र दरौली से प्रत्याशी रामायण मांझी ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मांझी ने कहा कि बिहार अपने कठिन दौर से गुजर रहा है. बिहार की जनता को जंगलराज पार्ट टू की चिंता सता रही है. एक बार फिर अवसरवादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM
सीवान : भाजपा के निवर्तमान विधायक व विधानसभा क्षेत्र दरौली से प्रत्याशी रामायण मांझी ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मांझी ने कहा कि बिहार अपने कठिन दौर से गुजर रहा है.

बिहार की जनता को जंगलराज पार्ट टू की चिंता सता रही है. एक बार फिर अवसरवादी गंठजोड़ राज्य को विकास के मामले में पीछे धकेलना चाहता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की शांति जनता अराजकता की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी.

परचा दाखिला में देवेंद्र गुप्ता, प्रमोद पाठक, रामअशीष दूबे, सुरेंद्र पासवान, चंद्रशेखर राय, दिलीप गुप्ता, सुभाष ठाकुर, उमेश कुमार मल्ल, त्रिलोकी नाथ, जितेंद्र जायसवाल, अमर सिंह, नीतीश कुमार, राहुल तिवारी, किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष अनिल गिरि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version