सानिया का इलाज कराने आगे आयी स्वयंसेवी संस्था
सीवान : सदर अस्पताल में विगत कई माह से भरती सानिया का इलाज अब एक स्वयं सेवी संस्था सुमित्रा पारा मेडिकल रिसर्च सेंटर के द्वारा कराया जायेगा. क्योंकि चिकित्सकों ने गंभीर बीमारी होने के कारण उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया था. लेकिन उसे कोई ले जाने वाला नहीं था. इसके बाद जिले की स्वयं सेवी […]
सीवान : सदर अस्पताल में विगत कई माह से भरती सानिया का इलाज अब एक स्वयं सेवी संस्था सुमित्रा पारा मेडिकल रिसर्च सेंटर के द्वारा कराया जायेगा. क्योंकि चिकित्सकों ने गंभीर बीमारी होने के कारण उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया था.
लेकिन उसे कोई ले जाने वाला नहीं था. इसके बाद जिले की स्वयं सेवी संस्था ने उसके बेहतर इलाज में सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया, जिसके बाद उसे अब इलाज के लिए पीएमसीएच भरती कराया जायेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी ने सीएस को पत्र भेज कर कहा है कि पटना ले जाने के लिए स्वयं सेवी संस्था इच्छुक है,
जो उसकी देखभाल महिला अटेंडेंट के देखरेख में करेगी. बच्ची के स्वस्थ हो जाने के बाद बालिका गृह पटना या बालिका गृह छपरा में उसके रहने की व्यवस्था की जायेगी. संस्था की अध्यक्ष चंद्रलेखा सिंह ने बताया कि जब तक उसका इलाज चलेगा, तब तक उसके पास एक अटेंडेंट रहेगी.