अंतिम दिन 33 उम्मीदवारों ने भरे परचे
सीवान : विधानसभा चुनाव के लिए जिले में चल रही नामांकन प्रक्रिया का बुधवार को समापन हो गयी. नामांकन के अंतिम दिन गहमा-गहमी के माहौल में कुल 33 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का परचा दाखिल किया. इधर, नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.मालूम हो कि चौथे […]
सीवान : विधानसभा चुनाव के लिए जिले में चल रही नामांकन प्रक्रिया का बुधवार को समापन हो गयी. नामांकन के अंतिम दिन गहमा-गहमी के माहौल में कुल 33 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का परचा दाखिल किया.
इधर, नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.मालूम हो कि चौथे चरण में एक नवंबर को मतदान होना है. उसके लिए नामांकन स्थलों पर प्रशासन ने सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये थे.
जगह-जगह बैरिकेडिंग व स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. नामांकन के अंतिम दिन प्रशासन काफी सतर्क दिखा.
इन लोगों ने किया नामांकन सीवान विधान सभा मो मुइन अख्तर-निर्दलीय दरौंदा विधान सभा शैलेंद्र यादव-निर्दलीय कविता देवी-निर्दलीय कविता सिंह-निर्दलीय डाॅ संजीव प्रसाद-भानसपा अश्वथामा यादव-गरीब जनता दल सेक्यूलरडाॅ संजीव प्रसाद-भारतीय न्यू संस्कार पार्टी मनोज कुमार राम-राष्ट्रीय पैंथर पार्टीशैलेंद्र कुमार तिवारी-झामुमोरघुनाथपुर विधान सभा महेश सिंह-हिंदू कांग्रेस पार्टीविश्वकर्मा भगत-निर्दलीय पवन सिंह-निर्दलीय बड़हरिया
विधान सभा त्रिभुवन रावत-राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेसधनंजय पांडेय-निर्दलीयमुरारी प्रसाद-निर्दलीयदरौली विधान सभा रामयण मांझी-भाजपा जीरादेई विधान सभा आशा पाठक-भाजपा दारोगा सिंह-झामुमोविजय प्रताप शाही-निर्दलीय बृज बिहारी शर्मा-निर्दलीय महाराजगंज विधान सभा
आतिश कुमार-भारती समुदाय पार्टीदिलीप कुमार भारती-आम आदमी अधिकार पार्टीतनवीर खां-बीएसपीहेमनारायण सिंह-हिंद कांग्रेसराजेंद्र सिंह-सीपीआइगोविंद नारायण सिंह-निर्दलअमित कुमार-जेएमएमतनवीर खां-निर्दलओमप्रकाश सिंह-भारतीय न्यू संस्कार पार्टीगोरेयाकोठी विधानसभा देवेशकांत सिंह-भाजपासत्यदेव प्रसाद सिंह-राजदअखिलेश्वर मिश्रा-निर्दलतारकेश्वर यादव-सीपीआइ