माले प्रत्याशी ने किया भ्रमण
माले प्रत्याशी ने किया भ्रमणरघुनाथपुर : भाकपा माले के रघुनाथपुर विधानसभा प्रत्याशी अमरनाथ यादव ने बुधवार को रघुनाथपुर, मुरारपटी, विशुनपुरा, वैश्य के बारी, लक्ष्मण डूमरी, पंजवार, अमहरा, पिपरा, दिघवलिया, सैचानी, कटवार, कौसड बगीचा सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क किया. मौके पर शिवजी साहनी, हरेंद्र भगत, बनारसी भर, रामसूरत शर्मा, किशुनदेव यादव, रामावती देवी, नथुन पटेल, […]
भ्रमणरघुनाथपुर : भाकपा माले के रघुनाथपुर विधानसभा प्रत्याशी अमरनाथ यादव ने बुधवार को रघुनाथपुर, मुरारपटी, विशुनपुरा, वैश्य के बारी, लक्ष्मण डूमरी, पंजवार, अमहरा, पिपरा, दिघवलिया, सैचानी, कटवार, कौसड बगीचा सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क किया.
मौके पर शिवजी साहनी, हरेंद्र भगत, बनारसी भर, रामसूरत शर्मा, किशुनदेव यादव, रामावती देवी, नथुन पटेल, सुकेश राम, मेघनाथ राम, सत्येंद्र राम, सुरेंद्र साह सहित अन्य मौजूद थे़बीएलओ की बैठक में अनुपस्थित कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरणरघुनाथपुर.
एआरओ सह बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय द्वारा 13 अक्तूबर को बीएलओ की बैठक में अनुपस्थित पंचायत सचिव सह पर्यवेक्षक रामाशंकर सिंह, राजेंद्र यादव, सत्ययदेव प्रसाद, नवनाथ मिश्रा व जनसेवक फूलमोहम्मद सहित पांच कर्मियों पर चुनाव कार्य में शिथिलता बरतने पर स्पष्टीकरण की मांग की है़ साथ 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है़