9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में होगा स्वतंत्र व नष्पिक्ष चुनाव : एसपी

सीवान : जिले में एक नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन काफी पहले से ही चुनावी मोड में आ चुका है. अब नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. प्रशासन का मुख्य जोर स्वतंत्र,भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव को ले कर है. इसको लेकर कार्रवाई और तैयारी […]

सीवान : जिले में एक नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन काफी पहले से ही चुनावी मोड में आ चुका है. अब नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. प्रशासन का मुख्य जोर स्वतंत्र,भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव को ले कर है.

इसको लेकर कार्रवाई और तैयारी का दौर लगातार जारी है. चुनाव पूर्व अंतिम क्राइम मीटिंग में भी चुनाव व त्योहार का मुद्दा ही छाया रहा. गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसपी सौरभ कुमार साह ने पुलिस अधिकारियों की बैठक कर चुनाव तैयारी की समीक्षा व अपराध नियंत्रण के लिए की गयी कार्रवाई की समीक्षा की.

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्वतंत्र व भयमुक्त चुनाव प्रशासन की पहली प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बरतने वाले नपेंगे. एसपी ने थानावार लंबित वारंटों का निष्पादन, कुर्की व कांडों के निष्पादन की समीक्षा की. चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर शराब का इस्तेमाल किया जाता है.

जिसके कारण इन दिनों अवैध शराब कारोबार काफी बढ़ जाता है. इसके लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई की जरूरत है. उन्होंने फरार वारंटियों को तत्काल गिरफ्तार करने और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई को और तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही वाहन चेकिंग व ग्रामीण स्तर पर पैट्रोलिंग और दैनिक रूप से खुफिया रिपोर्ट तलब करने का भी निर्देश दिया.

साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जाये कि अनावश्यक रूप से आम जनता को परेशान नहीं किया जाये. इधर वाहन जांच के दौरान पुलिस द्वारा इंश्योरेंस व प्रदूषण मांगने की बात सामने आ रही है. यह सब पुलिस का काम नहीं है इस पर तत्काल रोक लगायी जाये, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी श्री साह ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया व सीसीए की हुई कार्रवाई पर सूक्ष्म नजर रखने का आदेश दिया.

साथ ही चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले तत्वों की अलग से सूची बना कर समर्पित करने को कहा. थानाध्यक्षों को सख्त ताकीद करते हुए एसपी ने वैसे अपराधियों व फरार वारंटियों की सूची शीघ्र समर्पित करने का आदेश दिया, जिनके समीपवर्ती जिले या निकटवर्ती यूपी के जिलों में छुपे होने की आशंका है.

इसके लिए वहां के एसपी से बात कर व विशेष टीम का गठन कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि सभी को साथ मिल कर चुनाव के इस महापर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है.

जिसके लिए सभी को रात-दिन काम करने की जरूरत है. बैठक में एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, एसडीपीओ महाराजगंज संजीव कुमार प्रभात, नगर इंस्पेक्टर प्रिय रंजन, मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार, जीवी नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें