दल-बदलुओं को सबक सिखायेगी जनता : माले

दल-बदलुओं को सबक सिखायेगी जनता : माले मैरवा : भाकपा माले उम्मीदवार व वाम समर्थित अमरजीत कुशवाहा के पक्ष में जनसंपर्क के दौरान वोट मांगते हुए मुकेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनता दल-बदलुओं को सबक सिखाते हुए शोषण एवं जुल्म के खिलाफ हमेशा लड़ने वाली भाकपा माले को अपना समर्थन दे रही है़ करजनियां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM
दल-बदलुओं को सबक सिखायेगी जनता :

माले मैरवा : भाकपा माले उम्मीदवार व वाम समर्थित अमरजीत कुशवाहा के पक्ष में जनसंपर्क के दौरान वोट मांगते हुए मुकेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनता दल-बदलुओं को सबक सिखाते हुए शोषण एवं जुल्म के खिलाफ हमेशा लड़ने वाली भाकपा माले को अपना समर्थन दे रही है़

करजनियां, नवका टोला, सकरा, भोपतपुरा, मिसकरही हरनाथपुर, बभनौली, लेभरी, इंगलिस आदि गांवों में जनसंपर्क के दौरान जयराम यादव, ओमप्रकाश ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, मनोज राम, प्रभु बरनवाल शामिल थे़गांवों की व्यवस्था होगी दुरुस्त :

राणा प्रताप – जनसंपर्क के दौरान समस्याएं सुनते राणा प्रताप. मैरवा . जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा और सुरक्षा के साथ-साथ गांवों की व्यवस्था को भी पूरी तरह से दुरुस्त किया जायेगा.

साथ ही गांवों की जर्जर सड़कें भी दुरुस्त की जायेंगी. उन्होंने कहा कि हर गांव के नजदीक अस्पताल की मुकम्मल व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि गांवों में शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें आदि की पूरी व्यवस्था होगी. गुरुवार को इलाके के दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए राणा प्रताप सिंह ने लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगे.

Next Article

Exit mobile version