मां भवानी की आराधना में सराबोर हुआ माहौल
मां भवानी की आराधना में सराबोर हुआ माहौलहर घर-आंगन में हो रही देवी की आराधना देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु गांव से लेकर शहर तक भक्तिमय हुआ वातावरण देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए उमड़े भक्त. इंट्रो:-शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है. हर घर-आंगन का माहौल […]
सीवान : शारदीय नवरात्र का महत्व कुछ अधिक ही होता है और सभी घरों में नवरात्र से शुरू हुआ भक्तिपूर्ण माहौल दीपावली, छठ आदि से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक चलता है.
इस बार मां जगदंबा का आगमन घोड़े पर हुआ है. नवरात्र के प्रथम दिन शैलपुत्री की अाराधना और कलश स्थापना के साथ ही यह पर्व शुरू हुआ. मंदिरों और पूजा पंडालों में भी कलश स्थापना की गयी है. मंदिरों में उमड़ रहे श्रद्धालु : देवी मंदिरों में आराधना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.
ऐसी मान्यता है कि नवरात्र में मां भवानी साक्षात धरती पर निवास करती हैं. इस दौरान पूजा-अर्चना कर भक्त उन्हें आसानी से खुश कर सकते हैं और उनकी मनोकामना अवश्य ही पूरी होती हैं. नवरात्र के तीसरे दिन गुरुवार को मां जगदंबा के तीसरे रूप चंद्रघंटा की आराधना की जाती है.
गांव से लेकर शहर तक सुबह से ही मंदिरों में भारी भीड़ नजर आयी. मंदिरों में मां के जयकारे गूंज रहे हैं. आस्था का केंद्र कचहरी दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, बुढ़िया माई मंदिर, फतेहपुर दुर्गा मंदिर, देव पीठ मंदिर, मसान माई मंदिर, समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं और सभी मां से आरोग्य व एेश्वर्य की कामना कर रहे हैं.
आसानी से उपलब्ध है विद्युत कनेक्शन : पूजा पंडालों में लाइटिंग का विशेष महत्व होता है. विद्युत विभाग ने भी इसके लिए विशेष तैयारी की है.
विभाग ने अपनी तरफ से दशहरा मेले के दौरान अबाध रूप से विद्युत सप्लाइ की तैयारी की है. विद्युत कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार रजक ने बताया कि पूजा समितियों को ऑन डिमांड विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रतिकिलो वाट चार हजार रुपये की दर से पूजा के दौरान उपभोग के लिए कनेक्शन दिया जाना है.
इसके अतिरिक्त कोई अन्य शुल्क नहीं देना है. इन सेट बबुनिया मोड़ पर उज्जैन मंदिर में विराजेंगी मां भवानी फोटो- 08 बबुनिया मोड़ पर बन रहा भव्य पंडाल नवरात्र का पर्व शुरू होते ही पंडालों का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. शहर के बबुनिया मोड़ पर हर वर्ष की भांति आकर्षक पंडाल का निर्माण हो रहा है.
यहां उज्जैन मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल बन रहा है. यह पंडाल करीब 60 फुट ऊंचा होगा. मां भवानी यहां उज्जैन के भव्य मंदिर में विराजमान होंगी. श्रीराम सेवा समिति 35 वर्षों से कर रहा भव्य आयोजन : शहर के व्यस्ततम बबुनिया मोड़ पर श्रीराम सेवा समिति 35 वर्षों से भव्य आयोजन कर रही है. पूजा समिति के सदस्य आयोजन को भव्य बनाने में जुटे हैं.
समिति के उपाध्यक्ष खजांची प्रसाद ने बताया कि दरभंगा से आये कारीगर करीब एक माह से दिन-रात पंडाल के निर्माण में जुटे हैं. यहां स्थापित मां की प्रतिमा हर बार आकर्षक होती है. इस बार भी बंगाल के मूर्तिकार मूर्ति निर्माण में जुटे हैं. भंडारे व जागरण का भी होगा आयोजन : श्रीराम सेवा समिति द्वारा एकादशी को महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा.
इसके लिए सुबह से भंडारे का आयोजन होगा. वैसे तो सप्तमी से ही लगातार प्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं को किया जाता रहेगा. समिति के सदस्य अमित कुमार सोनू बताते हैं कि जागरण का भी आयोजन किया जाना है. इसके लिए वाराणसी की जागरण टीम यहां पहुंचेगी.
लेकिन चुनाव के कारण प्रशासन से अनुमति मिलने में दिक्कत आ रही है. अगर अनुमति मिलती है, तो भक्त यहां जागरण में मां के जयकारे लगायेंगे. ये हैं समिति के सदस्य अध्यक्ष – प्रमील कुमार गोप.उपाध्यक्ष- खजांची प्रसाद.कोषाध्यक्ष- संतोष कुमार.सदस्य- अवधेश कुमार, टेनी कुमार, अमित कुमार सोनू.अविनाश सिंह मोनू, मनमोहन, विपुल, प्रशांत आदि.