जनता को शक्षिा सुरक्षा व रोजगार दिलाना प्राथमिकता : देवरंजन

जनता को शिक्षा सुरक्षा व रोजगार दिलाना प्राथमिकता : देवरंजन फोटो.09- अरूआं गांव का दौरा करते भाजपा प्रत्याशी कुमार देवरंजन. महाराजगंज. विधानसभा क्षेत्र महाराजगंज के भाजपा प्रत्याशी कुमार देवरंजन ने गुरुवार को महाराजगंज व भगवानपुर प्रखंड के देवरिया, पटेढ़ी, खेदु छपरा, मिरजुमला, जुआफर, कोइरीगांवा, बलहा, मोरा-मैरी, गोपालपुर, बदरजमीन, अरूआ आदि गांवों का दौरा किया. अरूआं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM

जनता को शिक्षा सुरक्षा व रोजगार दिलाना प्राथमिकता : देवरंजन फोटो.09- अरूआं गांव का दौरा करते भाजपा प्रत्याशी कुमार देवरंजन. महाराजगंज. विधानसभा क्षेत्र महाराजगंज के भाजपा प्रत्याशी कुमार देवरंजन ने गुरुवार को महाराजगंज व भगवानपुर प्रखंड के देवरिया, पटेढ़ी, खेदु छपरा, मिरजुमला, जुआफर, कोइरीगांवा, बलहा, मोरा-मैरी, गोपालपुर, बदरजमीन, अरूआ आदि गांवों का दौरा किया. अरूआं गांव में मुखिया पति शैलेंद्र कुमार कुशवाहा के निवास स्थान पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र की जनता को शिक्षा, सुरक्षा व रोजगार दिलाना प्राथमिकता होगी. 21वीं सदी में भी बच्चे पेड़ के नीचे बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते हैं. जनता असुरक्षित है. युवा बेरोजगार हैं. बच्चों की शिक्षा में बेहतरी, सुरक्षा की गारंटी व रोजगार सृजन के लिए प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महाराजगंज व भगवानपुर समस्या मुक्त हो जायेगा. मौके पर राहुल सिंह, विशाल कुमार, रितेश कुमार, शैलेंद्र कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, बैद्यनाथ राम, प्रेम कुमार, प्रिंस कुमार, प्रमोद राम, मनोज यादव, तारकेश्वर यादव, दिलीप कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, नगेंद्र सिंह, तूफान सिंह, अमरजीत, अवधेश पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version