भाजपा ने उठाया जनविरोधी कदम : हेमनारायण

महाराजगंज : केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता के साथ वायदों के विपरीत जनविरोधी कदम उठाया है. श्रमिकों ने आंदोलन के बल पर जिन अधिकारों को हासिल किया था, उसे छीन लिया है . दो सितंबर को 15 करोड़ मजदूरों ने इसका विरोध किया था. शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि, मनरेगा, इंदिरा आवास, आंगनबाड़ी आदि जन संबंधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM
महाराजगंज : केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता के साथ वायदों के विपरीत जनविरोधी कदम उठाया है. श्रमिकों ने आंदोलन के बल पर जिन अधिकारों को हासिल किया था, उसे छीन लिया है .

दो सितंबर को 15 करोड़ मजदूरों ने इसका विरोध किया था. शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि, मनरेगा, इंदिरा आवास, आंगनबाड़ी आदि जन संबंधी कार्यों के बजट में 20 फीसदी कटौती की गयी है. उक्त बातें महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के प्रत्याशी हेमनारायण साह ने पोखरा गांव के अशोक सिंह के निवास पर ग्रामीणों के बीच कहीं.

इसके पूर्व प्रत्याशी श्री साह ने कसदेवरा, सिकंदरपुर, रतनपुरा, माधोपुर, कर्णपुरा, गौर, पोखरा, बलिया, अफराद, विशुनपुरा, रिसौरा, हहवां आदि दर्जनों गांवों का दौरा किया. मौके पर आयूब खां, राजद के श्यामदेव राय, जदयू के झाम बाबा, मनोज कुमार उपाध्याय, तैयब मियां, अशोक राम, मुकेश राम, गौतम मुखिया, अरबिंद, अजय मांझी, अजय कुमार, सुदर्शन प्रसाद, नागदेव यादव, बलिराम ठाकुर, इद्रिश अंसारी, राजनाथ प्रसाद, विकास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version