संवीक्षा के दौरान पांच प्रत्याशियों का नामांकन हुआ अस्वीकृति

संवीक्षा के दौरान पांच प्रत्याशियों का नामांकन हुआ अस्वीकृति सीवान /महाराजगंज. भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र देकर बसपा के टिकट पर सीवान सदर से किस्मत आजमाने के लिए नामांकन करने वाले जिला पार्षद वाल्मिकी प्रसाद गुप्ता पर कानून की दोहरी मार पड़ी. पहले तो नामांकन के बाद आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फरार होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM

संवीक्षा के दौरान पांच प्रत्याशियों का नामांकन हुआ अस्वीकृति सीवान /महाराजगंज. भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र देकर बसपा के टिकट पर सीवान सदर से किस्मत आजमाने के लिए नामांकन करने वाले जिला पार्षद वाल्मिकी प्रसाद गुप्ता पर कानून की दोहरी मार पड़ी. पहले तो नामांकन के बाद आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फरार होने की वजह से पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफतार कर लिया. वहीं अब संवीक्षा के दौरान उनका नामांकन परचा भी सही नहीं पाते हुए सीवान सदर के आरओ ने उनका नामांकन अस्वीकृति कर दिया. वहीं दूसरी ओर संवीक्षा के दौरान गुरुवार को जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रो में पांच प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकृति कर दिया गया. इनमें सीवान सदर से बसपा उम्मीदवार वाल्मिकी प्रसाद गुप्ता, सीवान सदर से ही निर्दलीय प्रत्याशी नजमा खातून, जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार मनोज कुमार राम, गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी वकील प्रसाद राय व दरौली विधान सभा क्षेत्र से गजद सेक्यूलर के युगल हरजिन शामिल हैं. अन्य सभी प्रत्याशियों को उनका नामांकन परचा सही पाये जाने के बाद उनकी पसंद का सिंबल दिया गया, जिसमें से वे अपने लिए एक सिंबल का चुनाव करेंगे. महारागंज में कुल 19 तथा गाेरेयाकोठी में कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.इनका परचा हुआ अस्वीकृतसीवान सदर से बसपा उम्मीदवार वाल्मिकी प्रसाद गुप्ता.सीवान सदर से निर्दलीय प्रत्याशी नजमा खातून.जीरादेई विधानसभा से बसपा के मनोज कुमार राम.गोरेयाकोठी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी वकील प्रसाद राय.दरौली विधान सभा से गजद सेक्यूलर के युगल हरजिन.

Next Article

Exit mobile version