ध्वस्त तीन पुलों का छह माह में कराउंगा नर्मिाण : मंटू शाही

सीवान : गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र जीरादेई से निर्दल प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने मतदाताओं से संपर्क के दौरान कहा कि विकास कार्यों के मामले में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश जनता झेल रही है. मतदाताओं का आशीर्वाद मिला, तो क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम कराउंगा. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:05 PM
सीवान : गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र जीरादेई से निर्दल प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने मतदाताओं से संपर्क के दौरान कहा कि विकास कार्यों के मामले में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश जनता झेल रही है.

मतदाताओं का आशीर्वाद मिला, तो क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम कराउंगा. उन्होंने कहा कि रामगढ़, सिरिसिया व गंगा मोड़ का पुल वर्षों से ध्वस्त है.

इसके चलते बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. जरूरतमंद लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. मतदाताओं का अगर आशीर्वाद मिला, तो इन पुलों का अपने कार्यकाल की शुरुआती छह माह में निर्माण कराउंगा. इसके अलावा बिजली, पानी, सिंचाई का इंतजाम हमारी प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा कि जाति व धर्म के नाम नेता मात्र वोट की राजनीति करते रहे हैं. इससे आम आदमी का भला नहीं हो सकेगा. श्री शाही ने क्षेत्र के कीलपुर, मठिया, शाहपुर, हरपुर, लक्ष्मीपुर, विलासपुर, फुलवरिया, तितरा गांव का दौरा किया. इस दौरान राकेश सिंह, टुनटुन प्रसाद, विकास पांडे, जमील हुसैन, कृष्ण बिहारी दीक्षित, अमर मिश्र, लक्ष्मण प्रसाद, रामनाथ जनसंपर्क में शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version