ग्रामीण करेंगे वोट का बहष्किार
सीवान : शुक्रवार को पचरुखी प्रखंड के बिंदुसार बुजुर्ग गांव के ग्रामीणों ने उपमुखिया अनीता देवी व उमेश राम के नेतृत्व में जम कर हंगामा किया और कहा कि अगर हमारे गांव को फीडर एक से नहीं जोड़ा गया, तो हमलोग वोट का बहिष्कार करेंगे. शहर से नजदीक गांव होने के बाद भी आज भी […]
सीवान : शुक्रवार को पचरुखी प्रखंड के बिंदुसार बुजुर्ग गांव के ग्रामीणों ने उपमुखिया अनीता देवी व उमेश राम के नेतृत्व में जम कर हंगामा किया और कहा कि अगर हमारे गांव को फीडर एक से नहीं जोड़ा गया, तो हमलोग वोट का बहिष्कार करेंगे.
शहर से नजदीक गांव होने के बाद भी आज भी हमलोगों को फीडर 2 से ही विद्युत की सप्लाइ की जा रही है. पहले शहरी फीडर से सप्लाइ होती थी. शहरी फीडर से सप्लाइ नहीं होने से हमलोगों को बिजली कम मिलती है.
वहीं आस-पास के गांवों में शहरी फीडर से ही विद्युत सप्लाइ हो रही है. जब से शहरी फीडर काटा गया, तब से हमलोग आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन समस्या जस-की-तस बनी हुई है. हंगामा करने वालों में अनीता देवी, उमेश राम, शिवधारी दूबे, हबीबुला, अशरफ अली, गोल्डेन,परशुराम, परवेज, राजेश राम, दिनेश राम, बाबू राम, जगदीश राम आदि शामिल थे.