युवा वर्ग को भी दें मौका : चंद्रमा
युवा वर्ग को भी दें मौका : चंद्रमागुठनी . दरौली विधानसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी चंद्रमा प्रसाद ने जनसंपर्क के दौरान गुठनी प्रखंड के बेलौर, बेलौड़ी, चिल्हमरवा, चकिया, सोनहुला बिहारी आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को मौका दें. आज प्रतिनिधित्व के लिए युवा वर्ग की मांग […]
युवा वर्ग को भी दें मौका : चंद्रमागुठनी . दरौली विधानसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी चंद्रमा प्रसाद ने जनसंपर्क के दौरान गुठनी प्रखंड के बेलौर, बेलौड़ी, चिल्हमरवा, चकिया, सोनहुला बिहारी आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को मौका दें. आज प्रतिनिधित्व के लिए युवा वर्ग की मांग है. मौके पर रजनीश कुमार सिंह, रामानंद सिंह, उपेंद्र मिश्रा, रामेश्वर अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.