सोंधानी गांव में बन रहा भव्य पंडाल

सोंधानी गांव में बन रहा भव्य पंडाल फोटो-26 -साेंधानी में बना पंडाल. भगवानपुर हाट . शारदीय नवरात्र का पर्व नजदीक आते ही जगह-जगह पंडाल निर्माण का काम अंतिम चरण में चल रहा है. भगवानपुर प्रखंड के सोंधानी में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जो लगभग 50 फुट ऊंचा है. इसी पंडाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:20 PM

सोंधानी गांव में बन रहा भव्य पंडाल फोटो-26 -साेंधानी में बना पंडाल. भगवानपुर हाट . शारदीय नवरात्र का पर्व नजदीक आते ही जगह-जगह पंडाल निर्माण का काम अंतिम चरण में चल रहा है. भगवानपुर प्रखंड के सोंधानी में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जो लगभग 50 फुट ऊंचा है. इसी पंडाल में मां दुर्गा विराजमान होंगी. इसको लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में पूजा समिति द्वारा करायी जा रही हैं. पंडाल के निर्माण को लेकर बंगाल से आये कारीगर युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं, ताकि सप्तमी को मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जा सके. दिखेंगी आकर्षक झालर व रंग-बिरंगी लाइटें: पूजा समिति द्वारा बनाये जा रहे पंडाल में आकर्षक झालर व रंग-बिरंगी लाइटें से आकर्षण का केंद्र होगी. यहां की लाइट में सतरंगी रोशनी नजर आयेगी. सात वषोंं से हो रहा आयोजन : प्रखंड के सोंधानी गांव में मां दुर्गा की पूजा की परंपरा युवकों द्वारा सात वर्ष पहले शुरू की गयी थी.खास बात है यह कि पूजा समिति के द्वारा किये जाने वाले आयोजन के स्वरूप की चर्चा पूरे प्रखंड में रहती है. हर वर्ष अलग-अलग आकृतियों में पंडाल का निर्माण किया जाता है. समिति के पदाधिकारीअध्यक्ष-राम जी सिंह.सचिव-मनोज कुमार.समिति सदस्य-ललन गुप्ता, विनोद तिवारी, कन्हैया प्रसाद, बबन गुप्ता, मणि लाल प्रसाद व श्रीनिवास सिंह.

Next Article

Exit mobile version