नामांकन वापसी के बाद 114 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

सीवान : जिले में एक नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए परचा दाखिला किये उम्मीदवारों की नाम वापसी का शनिवार को अंतिम दिन था. नाम वापसी के बाद अब जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 114 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं, जिन प्रत्याशियों ने अपना वापस लिया हैं उनमें बड़हरिया विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:51 PM

सीवान : जिले में एक नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए परचा दाखिला किये उम्मीदवारों की नाम वापसी का शनिवार को अंतिम दिन था. नाम वापसी के बाद अब जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 114 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं, जिन प्रत्याशियों ने अपना वापस लिया हैं

उनमें बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के त्रिभुवन रावत व महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोरचा के अमित कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हेम नारायण सिंह शामिल हैं. एक नजर विधानसभा वार प्रत्याशियों पर सदर विधान सभा 105 से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें भाजपा से व्यास देव प्रसाद, जदयू से बबलू चौहान, सपा से सुमन कुमार, माले से प्रो जमील अहमद, शिव सेना से संजय श्रीवास्तव व गजपा से विनोद कुशवाहा शामिल हैं.

जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अवध बिहारी चौधरी, नागेंद्र तिवारी, हरेंद्र दुबे, कौशल किशोर यादव, वीरेंद्र साह, देव कांत मिश्र, मो माइन अख्तर व रवींद्र प्रसाद शामिल हैं. जीरादेई विधान सभा 106 से कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें भाजपा से आशा पाठक,जदयू से रमेश सिंह कुशवाहा, सपा से राणा प्रताप, माले से अमर जीत कुशवाहा, शिवसेना से उदेश्वर सिंह, एनसीपी से रवि पांडे व झामुमो से दारोगा सिंह शामिल हैं,

जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजय प्रताप शाही, श्रीनिवास यादव, राकेश पांडे कल्लू, धरम चंद्र यादव, कैप्टन सुधीर, महात्मा भाई, परमा नंद गोड़, रामजी, बृज बिहारी शर्मा व राकेश कुमार शामिल हैं. दरौली विधान सभा 107 से कुल आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें भाजपा से रामायण मांझी, राजद से परमात्मा राम, बसपा से विमलेश कुमार राम, माले से सत्यदेव राम व स्वतंत्र समाज पार्टी से राम एकबाल बैठा शामिल हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मीरा देवी, चंद्रमा प्रसाद,मनोज कुमार शामिल हैं. रघुनाथपुर विधान सभा 108 से कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें भाजपा से मनोज कुुमार सिंह, राजद से हरि शंकर यादव, सपा से चांद खां, माले से अमर नाथ यादव, गजद सेकुलर से ए अली, हिंदू कांग्रेस पार्टी से महेश सिंह व नेशनल जनता पार्टी से आरिफ जमाल शामिल हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजेश कुमार तिवारी, परवर आलम, विश्व कर्मा भगत, पवन सिंह, प्रेम सागर पांडे शामिल हैं.

दरौदा विधान सभा 109 से कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें भाजपा से जितेंद्र स्वामी, जदयू से कविता सिंह, माले से जय शंकर पड़ित, बसपा से गणेश राम, शिवसेना से कलावती देवी, गजद सेकुलर से अश्वस्थामा यादव, भारतीय न्यू संस्कार पार्टी से डाॅ संजीव प्रसाद, झामुमो से शैलेंंद्र तिवारी व राष्ट्रीय समता पार्टी से सैयद इकबाल हुुसैन शामिल हैं. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दीपक मिश्र, कविता देवी, जय प्रकाश यादव, इ शैलेंद्र यादव व कविता देवी शामिल हैं.

बड़हरिया विधान सभा 110 से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं, जिनमें लोजपा से बच्चा पांडे, जदयू से श्याम बहादुर सिंह, बसपा से धनंजय कुमार सिंह, जेएपी से रिजवान अहमद, भाकपा से इरफान अहमद, ससपा से एजाजुल हक व भारतीय न्यू संस्कार पार्टी से अब्दुल गफ्फार अंसारी शामिल हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नीरज तिवारी, महादेव पासवान, उमेश कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, अवधेश शर्मा, लालसा देवी, मंटू पटेल व धनंजय पांडे शामिल हैं.

गोरेयाकोठी विधान सभा 111 से कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें भाजपा से देवेश कांत सिंह, राजद से सत्यदेव सिंह, सपा से सुरेंद्र सिंह, बसपा से राज कुमार यादव, आरक्षण विरोधी पार्टी से संधीर कुमार सिंह, भारत के मजदूर किसान पार्टी से नयन प्रसाद, गजद सेकुलर से फजले अली व सीपीआइ से तारकेश्वर यादव शामिल हैं, जबकि निर्दलीय के रूप में लाल बाबू शर्मा, उमा शंकर तिवारी, विजय कुमार सिंह,चंद्रमा साह,रामायण सिंह,अशोक सिंह,त्रिभुवन राम,रेणु देवी व अखिलेश्वर मिश्र शामिल हैं.

महाराजगंज विधान सभा 112 से कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदा में हैं, जिनमें भाजपा से डाॅ देव रंजन सिंह, जदयू से हेम नारायण साह, जनता दल राष्ट्रवादी से सत्येंद्र कुमार गांधी, जन अधिकार पार्टी से विश्वनाथ यादव, भारत के मजदूर किसान पार्टी से नयन प्रसाद ,गजद सेकुलर से मो कलाम, माकपा सेे मुंशी सिंह, राष्ट्रवादी युवा पार्टी से नागमणि, भारतीय सामुदायिक पार्टी से आतिश सिंह, बसपा से तनवीर खां, सीपीआइ से राजेंद्र सिंह व भारतीय न्यू संस्कार पार्टी से ओम प्रकाश सिंह शामिल हैं, जबकि निर्दलीय के रूप में मनोरंजन सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, रवींद्र राय, गोविंद नारायण व दिलीप कुमार शामिल हैं.

इन्होंने लिया नाम वापस : बड़हरिया विस क्षेत्र-राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के त्रिभुवन रावत, महाराजगंज विस क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोरचा के अमित कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी हेम नारायण सिंह.

Next Article

Exit mobile version