14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मठिया टोलावासी करेंगे वोट का बहष्किार

मठिया टोलावासी करेंगे वोट का बहिष्कार फोटो- 16 हंगामा करते लोग.टोले में विकास का काम नहीं होने से हैं नाराजनौतन . प्रखंड के मठिया टोला के ग्रामीणों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है. पंचायत के महादलित टोला मठिया टोला में विकास की किरण नहीं फैली हैं. इस संबंध में […]

मठिया टोलावासी करेंगे वोट का बहिष्कार फोटो- 16 हंगामा करते लोग.टोले में विकास का काम नहीं होने से हैं नाराजनौतन . प्रखंड के मठिया टोला के ग्रामीणों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है. पंचायत के महादलित टोला मठिया टोला में विकास की किरण नहीं फैली हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने लिखित आवेदन बीडीओ नौतन को दिया है, जिसमें पक्की सड़क, नहर की सफाई, ट्यूबवेल बनाने की मांग, राशन व केरोसिन में घटतौली, विद्यालय में पढ़ाई का अभाव, आगंनबाड़ी में उचित सुविधा का अभाव, वार्ड छह में स्वास्थ्य सेवा का अभाव, बीपीएल से वंचित रहने का आरोप लगाया है. स्थानीय मुखिया से भी विकास कार्य में सहयोग नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार का निर्णय लिया है. मौके पर मोहन राम, जीतन प्रसाद, जवाहर भगत, हरेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, रामजीत सिंह, रमेश सिंह, पवन कुमार राम, सुगीया देवी, सावित्री देवी, रामनरेश राजभर, मेघनाथ राम, अमरजीत राजभर, बाबू राम साह सहित अन्य लोग शामिल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें