profilePicture

पूजा पूर्व निकाला गया जुलूस

पूजा पूर्व निकाला गया जुलूस फोटो: 27 जुलूस में शामिल लोग.जीरादेई . सप्तमी के दिन होनेवाली पूजा से पूर्व वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रखंड क्षेत्र के बंथु श्री राम गांव में एक भव्य जुलूस निकाला गया. परंपरा के अनुसार पूजा से पूर्व बंथु के लोग संथु शिव मंदिर स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:31 PM

पूजा पूर्व निकाला गया जुलूस फोटो: 27 जुलूस में शामिल लोग.जीरादेई . सप्तमी के दिन होनेवाली पूजा से पूर्व वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रखंड क्षेत्र के बंथु श्री राम गांव में एक भव्य जुलूस निकाला गया. परंपरा के अनुसार पूजा से पूर्व बंथु के लोग संथु शिव मंदिर स्थित बेल के पेड़ से बेल का फल तोड़ कर लाते है तथा उसे सप्तमी के दिन होने वाली मां दुर्गा की पूजा में चढ़ाया जाता है. उसके बाद ही मां दुर्गा के कपाट को खोला जाता है. जुलूस में हाथी व घोड़े आकर्षण का केंद्र बने थे. मौके पर संजीव कुमार बैठा, तेज नारायण सिंह, शैलेश पासवान, दशरथ चौहान, सिपाही चौहान, परमेश्ववर चौहान, नीतीश कुमार, राम अवधेश, धर्मनाथ, अनिल मांझी, उपेंद्र राम, कृष्णा चौहान, धमेंद्र पासवान, गोपाल सिंह, राघव सिंह व राहुल पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version