पट खुलते ही दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

महाराजगंज : सोमवार को दिन मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा का पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए लोगों का हुजूम पूजा पंडालों पर दर्शन के लिए उमड़ पड़ा. शहर के नखास चौक, शहीद फूलेना स्मारक चौक, पकवा ईनार, राम जानकी मठ, राजेंद्र चौक, सिहौता मंदिर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के महुआरी, धोबवलिया बाजार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:25 PM
महाराजगंज : सोमवार को दिन मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा का पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए लोगों का हुजूम पूजा पंडालों पर दर्शन के लिए उमड़ पड़ा. शहर के नखास चौक, शहीद फूलेना स्मारक चौक, पकवा ईनार, राम जानकी मठ, राजेंद्र चौक, सिहौता मंदिर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के महुआरी, धोबवलिया बाजार, हहवां, रिसौरा, पोखरा बाजार, रामकिशुन मोड़, टेघड़ा, चांदपुर बाजार, माधोपुर, अफराद, कर्णपुरा बाजार, पटेढ़ी बाजार, सिकटिया बाजार, लेरूआ बाजार, बलऊ, आकिल टोला आदि स्थानों पर पूजा पंडालों में ऐतिहासिक किले व प्राचीन मंदिरों की झलक देखने को मिल रही है.

पूजा पंडालों को आकर्षक रूप में से सजाया गया है. सुरक्षा की पूख्ता व्यवस्था : पूजा पंडालों पर नर-नारियों व बच्चों की उमड़ती भीड़ को देख कर महाराजगंज अनुमंडल के एसडीपीओ एसके प्रभात ने सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में चाक-चौबंद व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version