बिना सत्यापित हथियार का लाइसेंस होगा रद्द

बिना सत्यापित हथियार का लाइसेंस होगा रद्द दरौली . दरौली प्रखंड में चुनाव के दौरान हथियार सत्यापित नहीं करनेवालों का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. थानाप्रभारी वीरेंद्र राम ने बताया कि दरौली प्रखंड में कुल 224 लाइसेंसी हथियार हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 143 हथियारों का सत्यापन हो चुका है व 111 हथियार जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:25 PM

बिना सत्यापित हथियार का लाइसेंस होगा रद्द दरौली . दरौली प्रखंड में चुनाव के दौरान हथियार सत्यापित नहीं करनेवालों का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. थानाप्रभारी वीरेंद्र राम ने बताया कि दरौली प्रखंड में कुल 224 लाइसेंसी हथियार हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 143 हथियारों का सत्यापन हो चुका है व 111 हथियार जमा कराये जा चुके हैं. इस दौरान छह हथियारों का सत्यापन नहीं हो सका है. इनका लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जा चुकी है. जिन लोगों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गयी है, उनमें मिश्र के गौरी निवासी जगदीश नारायण मिश्रा, चनौर निवासी बच्चा मणि त्रिपाठी, गडवार निवासी राधिकशुन चौबे, दोन के मुड़ा खाप निवासी हरि सिंह व पटौवा बुजुर्ग निवासी मुमताज खान शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version