टेंडर के बाद शीघ्र ही बनेगा उच्च वद्यिालय का भवन
टेंडर के बाद शीघ्र ही बनेगा उच्च विद्यालय का भवन फोटो: 31 उच्च विद्यालय सहदुल्लेपुरअप्रैल, 2012 में अपग्रेड किया गया था राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहदुल्लेपुरपठन-पाठन के लिए कमरे का है अभाव हुसैनगंज. प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहदुल्लेपुर के विद्यार्थी कई समस्याओं का दंश झेल रहे हैं. राजकीय मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय […]
टेंडर के बाद शीघ्र ही बनेगा उच्च विद्यालय का भवन फोटो: 31 उच्च विद्यालय सहदुल्लेपुरअप्रैल, 2012 में अपग्रेड किया गया था राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहदुल्लेपुरपठन-पाठन के लिए कमरे का है अभाव हुसैनगंज. प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहदुल्लेपुर के विद्यार्थी कई समस्याओं का दंश झेल रहे हैं. राजकीय मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अप्रैल, 2012 में अपग्रेड किया गया था. इस विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों में नवम वर्ग में छात्रों की संख्या 25 व छात्राओं की संख्या 74 हैं. वहीं दूसरी ओर दशम वर्ग में छात्राओं की संख्या 65 व छात्रों की संख्या मात्र 15 है. पठन-पाठन के लिए कमरे का अभाव है, जिनकी संख्या मात्र दो है, जिसमें पठन- पाठन होता है. पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग से मात्र दो शिक्षक सामाजिक विज्ञान व संस्कृत के भेजे गये हैं. अन्य महत्वपूर्ण विषयों को मध्य विद्यालय के ही शिक्षक पढ़ाते हैं. तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी इस विद्यालय को अपना भवन, पुस्तकालय, कंप्यूटर, खेल सामग्री इत्यादि आवश्यक चीजों को उपलब्ध नहीं कराया गया है. क्या कहते हैं प्राचार्यमिडिल स्कूल में 620 विद्यार्थी नामांकित हैैं. उपस्कर की बहुत कमी हैं. कुल नौ कमरे हैं जिनमें मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के कमरों को समायोजित किया जाता है. समन्वयक प्रशांत कुमार राय ने बताया कि विभाग द्वारा उच्च विद्यालय के भवन बनाने का टेंडर हो गया है. विद्यालय में बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था है. विनोद कुमार मिश्र,प्रधानाध्यापक