सीवान ने गोपालगंज को 14-5 से हराया
सीवान ने गोपालगंज को 14-5 से हराया राजेंद्र स्टेडियम में हुआ रग्बी फुटबाॅल 2015-16 प्रतियोगिता का आयोजन फोटो- 32. मुख्य अतिथि के साथ खिलाड़ी. सीवान. नगर के राजेंद्र स्टेडियम में रग्बी फुटबाॅल 2015-16 प्रतियोगिता के तहत एक मैच सीवान बनाम गोपालगंज के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि मो कैफ ने खिलाड़ियों से […]
सीवान ने गोपालगंज को 14-5 से हराया राजेंद्र स्टेडियम में हुआ रग्बी फुटबाॅल 2015-16 प्रतियोगिता का आयोजन फोटो- 32. मुख्य अतिथि के साथ खिलाड़ी. सीवान. नगर के राजेंद्र स्टेडियम में रग्बी फुटबाॅल 2015-16 प्रतियोगिता के तहत एक मैच सीवान बनाम गोपालगंज के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि मो कैफ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच सीवान में 14-5 से जीत लिया. मैच शुरू से ही सीवान के पक्ष में रहा. मैच के दौरान मुख्य अतिथि श्री कैफ ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए. इस दौरान मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धर्मेंद्र यादव को दिया गया. रेफरी की भूमिका हेमंत कुमार सिंह, बितेश सिंह व अभिषेक दूबे ने निभायी. मौके पर अनूप कुमार, संदीप कुमार, हर्षित कुमार, फैयाज खान आदि उपस्थित थे.