मां दुर्गा की प्रतिमाओं विसर्जन व मुहर्रम जुलूस आज
मां दुर्गा की प्रतिमाओं विसर्जन व मुहर्रम जुलूस आज दोनों जुलूस एक साथ होने से प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें सुरक्षा के चौकस इंतजाम, चप्पे- चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस बलगड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई पूरी प्रक्रिया की करायी जायेगी वीडियोग्राफी फोटो- 22 एसपी सौरभ कुमार साह. सीवान. दशहरे की समाप्ति के बाद शहर […]
मां दुर्गा की प्रतिमाओं विसर्जन व मुहर्रम जुलूस आज दोनों जुलूस एक साथ होने से प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें सुरक्षा के चौकस इंतजाम, चप्पे- चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस बलगड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई पूरी प्रक्रिया की करायी जायेगी वीडियोग्राफी फोटो- 22 एसपी सौरभ कुमार साह. सीवान. दशहरे की समाप्ति के बाद शहर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को होना है. इस अवसर पर अखाड़ा भी निकलता है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी शनिवार को ही मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकलेगा. साथ ही मुसलिम भाइयों के त्योहार मुहर्रम का ताजिया जुलूस भी शनिवार को ही निकलना तय है. दोनों संप्रदायों के जुलूस एक ही दिन पड़ने से जिला प्रशासन की मुश्किलें कुछ अधिक ही बढ़ गयी हैं. साथ ही इधर विधान सभा चुनाव भी काफी निकट आ पहुंचा है. जिसके कारण प्रशासन की मुश्किलें कुछ अधिक ही दिख रही है. क्योंकि कुछ शरारती तत्व इस अवसर पर गड़बड़ी का प्रयास कर सकते हैं. जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. प्रशासन की मानें, तो वह इसके लिए पूरी तरह तैयार है. थाना स्तर पर इसके लिए शांति समिति की बैठक हुई है. वहीं दोनों पक्षों ने अपने -अपने समय में कुछ परिवर्तन कर शांति पूर्ण जुलूस निकालने पर सहमति जतायी है. पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने बताया कि पूरे जिले में दशहरा पर्व पर विभिन्न चिह्नित स्थानों पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था की गयी है. 250 से अधिक मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. वे जुलूस के समापन तक अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर कार्यरत रहेंगे. एसपी ने बताया कि मेले के दौरान ही बड़ी संख्या में अर्ध सैनिक बल, पुलिस बल, आरएफ तैनात हैं. इसके अतिरिक्त जुलूस के लिए पदाधिकारियों व पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है. जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. साथ ही शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सादी वरदी में भी पुलिस बल तैनात किये गये है. दोनों जुलूस की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसके साथ ही दोनों अनुमंडलों के एसडीओ व एसडीपीओ जुलूस पर नजर रखेंगे. सभी थानाध्यक्षों व इंस्पेक्टर एवं सीओ, बीडीओ को भी शांतिपूर्ण जुलूस निष्पादन के लिए जिम्मेवार बनाया गया है. किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में कड़ी कार्रवाई होगी. जनता से भी आग्रह है कि वह शांतिपूर्ण जुलूस संपादन में सहयोग दे.