मजलिस-ए-इमाम का आयोजन
मजलिस-ए-इमाम का आयोजन सीवान. शहर के शेख मुहल्ला के अब्दुलगनी चौक पर हर साल की भांति इस साल भी मुहर्रम को लेकर मजलिस-ए-इमाम हुसैन अलै का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. मजलिस का शुभारंभ मौलाना अख्तर हुसैन वारसी ने तिलावते कुरान से किया. इसके बाद अन्य लोगों ने भी अपनी […]
मजलिस-ए-इमाम का आयोजन सीवान. शहर के शेख मुहल्ला के अब्दुलगनी चौक पर हर साल की भांति इस साल भी मुहर्रम को लेकर मजलिस-ए-इमाम हुसैन अलै का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. मजलिस का शुभारंभ मौलाना अख्तर हुसैन वारसी ने तिलावते कुरान से किया. इसके बाद अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखीं. मौके पर फारूख सीवानी, फरार फारूख, जाहिर सीवानी, गुलाम हुसैन सिवानी, सुहैल पैगंबरपुरी ने अपनी तकरीर पेश की.