लालू-नीतीश मुसलमानों के हितैषी नहीं : पप्पू

लालू-नीतीश मुसलमानों के हितैषी नहीं : पप्पू फोटो- 24 कार्यक्रम में मौजूद पप्पू यादव.बड़हरिया . छात्रों के सपनों को चूर करनेवाला, गरीबों की जिंदगी बोझ बनानेवाला, जात-पांत की राजनीति करनेवाला व हमारे हक को लूटनेवाला हमारा रहबर कैसे हो सकता है. ये बातें जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो व सांसद राजीव रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:31 PM

लालू-नीतीश मुसलमानों के हितैषी नहीं : पप्पू फोटो- 24 कार्यक्रम में मौजूद पप्पू यादव.बड़हरिया . छात्रों के सपनों को चूर करनेवाला, गरीबों की जिंदगी बोझ बनानेवाला, जात-पांत की राजनीति करनेवाला व हमारे हक को लूटनेवाला हमारा रहबर कैसे हो सकता है. ये बातें जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो व सांसद राजीव रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि समान शिक्षा प्रणाली लागू नहीं होने से समाज का एक बड़ा तबका शिक्षा से दूर होने के कारण गरीबी से ऊपर नहीं उठ पाया है. यदि समान शिक्षा प्रणाली लागू होती, तो आरक्षण की आवश्यकता नहीं होती. उन्होंने कहा कि नीतीश जी व लालू जी को इतने दिन सत्ता में रहने के बावजूद भी गरीबों, दलितों की दशा नहीं सुधर पायी है. उन्होंने लालू व नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा कि ये न तो मुसलमानों के है और न ही यादवों के हैं. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को भी जिताने की अपील की. मौके पर संजय यादव, मो हासिम, सोना खान, गोरख यादव, रामप्रीत प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version