profilePicture

नाराज मतदाता जुड़ रहे सपा से : राणा प्रताप सिंह-1

नाराज मतदाता जुड़ रहे सपा से : राणा प्रताप सिंह-1फोटो 24 सीवान 04-मैरवा. जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर अपना उल्लू साधनेवाले नेताओं को इस बार जनता सबक सिखायेगी़ ये बातें सपा प्रत्याशी राणाप्रताप सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क के बाद कही. उन्होेंने कहा कि जातीय गणित समझा कर लोगों को बेवकूफ बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:33 PM

नाराज मतदाता जुड़ रहे सपा से : राणा प्रताप सिंह-1फोटो 24 सीवान 04-मैरवा. जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर अपना उल्लू साधनेवाले नेताओं को इस बार जनता सबक सिखायेगी़ ये बातें सपा प्रत्याशी राणाप्रताप सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क के बाद कही. उन्होेंने कहा कि जातीय गणित समझा कर लोगों को बेवकूफ बनाने वाले इस बार मुंह के बल गिरेंगे़ विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में नाराज मतदाता इस बार सपा के साथ जुड़ रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र की जनता को जात-पांत से ऊपर उठने की अपील करते हुए सेवतापुर, डोपडीह, इमलौली, खलवा, बलवा सहित दर्जनों गावों का दौरा किया़ इस दौरान सपा के उपाध्यक्ष विजय यादव, भाटपाररानी के सपा उपाध्यक्ष अनिल सिंह, राजेश सिंह, केन यूनियन प्रतापपुर के अध्यक्ष राजेश सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि शाहिद अंसारी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष निहोरा यादव, सेवतापुर पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंंह, बीडीसी रामरूप यादव,उमेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version