लालू राज में सीवान में हुई 72 हत्याएं : ओमप्रकाश
लालू राज में सीवान में हुई 72 हत्याएं : ओमप्रकाशफोटो. 06 प्रेस वार्ता करते सांसद ओमप्रकाश यादव व अन्य. महाराजगंज. महाराजगंज विधानसभा के प्रधान कार्यालय महादेव सेवा संस्थान पर बीती संध्या सीवान के सांसद ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की. कहा कि सीवान में लालू राज में 72 हत्याएं हुईं. लालू-राबड़ी राज में सीवान […]
लालू राज में सीवान में हुई 72 हत्याएं : ओमप्रकाशफोटो. 06 प्रेस वार्ता करते सांसद ओमप्रकाश यादव व अन्य. महाराजगंज. महाराजगंज विधानसभा के प्रधान कार्यालय महादेव सेवा संस्थान पर बीती संध्या सीवान के सांसद ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की. कहा कि सीवान में लालू राज में 72 हत्याएं हुईं. लालू-राबड़ी राज में सीवान में अपराधियों का साम्राज्य था. बिहार में भविष्य में बनने वाली एनडीए सरकार ने शांति-सौहार्द विकास, हर हाथ को रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा आदि में सुधार लाने का एजेंडा तैयार किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में भयमुक्त समाज का निर्माण होगा. मौके पर महाराजगंज के भाजपा प्रत्याशी डॉ कुमार देवरंजन सिंह, बंटी सिंह, मदन यादव, दिलीप कुमार सिंह, रवींद्र यादव, शशिभूषण सिंह, रामप्रवेश यादव, जगत यादव, इंद्रजीत यादव, राजीव मांझी, तूफानी सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, कमलदेव बैठा आदि उपस्थित थे.