भीखपुर के ताजिया मिलन में उमड़े लोग
भीखपुर के ताजिया मिलन में उमड़े लोगफोटो़ 24 सीवान दरौंदा ताजिया- मातम मनाते लोग.सिसवन. प्रखंड के भीखपुर गांव में शनिवार की दोपहर ताजिया मिलन देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा़ अंजुमन -ए-अबासिया व अंजुमन-ए- रिजवीया के तत्वाधान मेें निकले दोनों ताजियों का इमाम चौक के समीप मिलन कराया गया़ इसके पूर्व करबला की […]
भीखपुर के ताजिया मिलन में उमड़े लोगफोटो़ 24 सीवान दरौंदा ताजिया- मातम मनाते लोग.सिसवन. प्रखंड के भीखपुर गांव में शनिवार की दोपहर ताजिया मिलन देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा़ अंजुमन -ए-अबासिया व अंजुमन-ए- रिजवीया के तत्वाधान मेें निकले दोनों ताजियों का इमाम चौक के समीप मिलन कराया गया़ इसके पूर्व करबला की जंग की याद में अलम के साथ जुलूस निकाले गये व मातम जंजीरी मनाया गया. 84 फुट ऊंचे ताजिये को जुलूस के दौरान संभालने के लिस करीब 150 लोगों को लगाया गया था़ शाम में गांव के पूरब स्थित करबला में ताजिया का विसर्जन किया गया़ मौके पर चैनपुर ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, सिसवन थानाध्यक्ष देवकिशोर प्रसाद, बीडीओ अभिषेक चंदन, सीओ रामेश्वर सिंह, मुखिया ब्रजेश्श कुमार सिंह, सरपंच मो अली आदि मौजूद थे़