सरकार बनी तो महाराजगंज में होगा अनोखा विकास : डॉ कुमार देवरंजन – 2
सरकार बनी तो महाराजगंज में होगा अनोखा विकास : डॉ कुमार देवरंजन – 2फोटो. 09 सराय पड़ौली गांव का दौरा करते भाजपा प्रत्याशी.महाराजगंज/भगवानपुर. भाजपा की सरकार बनते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को बिजली, हर खेत को पानी देना सुनिश्चित किया जायेगा. उक्त बातें 112, महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी […]
सरकार बनी तो महाराजगंज में होगा अनोखा विकास : डॉ कुमार देवरंजन – 2फोटो. 09 सराय पड़ौली गांव का दौरा करते भाजपा प्रत्याशी.महाराजगंज/भगवानपुर. भाजपा की सरकार बनते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को बिजली, हर खेत को पानी देना सुनिश्चित किया जायेगा. उक्त बातें 112, महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ कुमार देवरंजन ने प्रखंड के सराय पड़ौली जीतन राम के निवास पर कहीं. कहा कि नीतीश सरकार में अन्नदाता को ही सरकारी मशीनरी परेशान करती है. भाजपा सरकार बनते ही काफी सुविधाएं किसानों को दी जायेंगी. किसानों का पलायन रोकने का प्रयास किया जायेगा. बिहार में पूर्व की कांग्रेस, राजद व जदयू सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. महाराजगंज की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली की समस्याओं से जूझ रही है. महाराजगंज की जनता ने वोट का आशीर्वाद दिया तो विकास की गंगा बहेगी. खून- पसीना एक करनेवाले किसानों की फसल क्षति का मुआवजा भी अभी तक नहीं दिया गया. किसान प्रखंड व बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी ने मोरा, पड़ौली, सराय पड़ौली, पटेढ़ा, सडिहा, कोइरीगांवा, बलहा आदि गांवों का दौरा किया. इनके साथ प्रमोद राम, सुधीर तिवारी, शशिभूषण सिंह, रामपूजन, बिंद, सिपाही मांझी, रामप्रवेश मांझी, कमल पसवान, दिलीप कुमार सिंह, अजय कुमार, अवधेश पांडेय, रेणु गुप्ता आदि उपस्थित थे.