दलितों की तुलना कुत्ता से करनेवालों को दंडित करेंगे मतदाता : रमेश कुशवाहा
दलितों की तुलना कुत्ता से करनेवालों को दंडित करेंगे मतदाता : रमेश कुशवाहा फोटो: 12 जन संपर्क करते रमेश कुशवाहाजीरादेई. 21 वीं सदी में दलितों व वंचितों को कुत्ता समझने वाली ताकतों को जनता ने ठीक से पहचान लिया है. ऐसी ओछी मानसिकता वाले राजनीतिक मंसूबे को बिहार व चुनाव में करारी शिकस्त मिलने जा […]
दलितों की तुलना कुत्ता से करनेवालों को दंडित करेंगे मतदाता : रमेश कुशवाहा फोटो: 12 जन संपर्क करते रमेश कुशवाहाजीरादेई. 21 वीं सदी में दलितों व वंचितों को कुत्ता समझने वाली ताकतों को जनता ने ठीक से पहचान लिया है. ऐसी ओछी मानसिकता वाले राजनीतिक मंसूबे को बिहार व चुनाव में करारी शिकस्त मिलने जा रही हैं. जीरादेई के जागरूक व सचेत मतदाता भी दलित,पिछड़े व अल्प संख्यक विराधियों काे एक नवंबर को अवश्य दंडित करेंगे. ये बातें गंठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने जन संपर्क के दौरान कहीं. श्री कुशवाहा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि नीतीश व लालू का ही नेतृत्व सही मायने में दलितों, पिछड़ों, अल्प संख्यको व महिलाओं सहित सभी वर्गों के गरीब व कमजोर का उत्थान कर सकता है. उन्होंने नीतीश सरकार की पुन: वापसी के लिए जदयू के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. श्री कुशवाहा ने शनिवार को क्षेत्र के भरौली,पटखैली, सूर्यपूरा, हरपुर, पंडितपुरा, गंधुछापर, विलासपुर, अमवारी, गोपालचक, कोड़रा, चांद पाली, गाजियापुर सहित कई गांवों में संपर्क का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान राजद प्रखंड सह मुखिया हरेंद्र पटेल, हरेंद्र यादव, प्रयाग यादव, अशरफ अंसारी, हरि शंकर यादव, परमेंद्र शर्मा, सोनू खरवार,श्रीराम चौहान,वीरेंद्र कुशवाहा,कृष्णा पासवान, रमेश राम, नंद लाल कुशवाहा, जय सागर गोड़,पप्पू श्रीवास्तव,बलिंद्र यादव,कृष्णा सहनी मौजूद थे.