सर्वसमाज महागठबंधन के साथ : बबलू प्रसाद -2

सर्वसमाज महागठबंधन के साथ : बबलू प्रसाद -2फोटो-07-जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी बबलू प्रसाद. सीवान.विधानसभा चुनाव में सर्व समाज एकताबद्ध होकर नीतीश सरकार की वापसी चाहता है. इसलिए विकास सामाजिक सद्भाव व गरीबों को मान-सम्मान तथा वंचितों को भागीदारी की आकांक्षा पाले आमजन किसी प्रकार के मत बिखराव के खिलाफ हैं. ये बातें सीवान विधानसभा क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:36 PM

सर्वसमाज महागठबंधन के साथ : बबलू प्रसाद -2फोटो-07-जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी बबलू प्रसाद. सीवान.विधानसभा चुनाव में सर्व समाज एकताबद्ध होकर नीतीश सरकार की वापसी चाहता है. इसलिए विकास सामाजिक सद्भाव व गरीबों को मान-सम्मान तथा वंचितों को भागीदारी की आकांक्षा पाले आमजन किसी प्रकार के मत बिखराव के खिलाफ हैं. ये बातें सीवान विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार बबलू प्रसाद ने अपने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से कहीं. श्री प्रसाद ने गरीब, कमजोर व खासकर दलित,पिछड़ों,अल्पसंख्यकों सहित मेहनतकश किसानों को किसी प्रकार के झांसे व फर्जी आंकड़ेबाजी से सचेत रहने की अपील की. जदयू प्रत्याशी ने क्षेत्र के नउवापाली, मोजाहिदपुर, श्यामपुर, चकरा, जमसिकरी, भादा समेत अन्य गांवों में घर-घर जाकर आशीर्वद मांगा. इस दौरान श्री प्रसाद के साथ मुखिया संजय सिंह, अजय शाह, ओमप्रकाश यादव, सुनीता सिन्हा, जितेंद्र यादव, दिलीप कुशवाहा, मुकेश राम, मनीर आलम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version