अधूरे कामों को पूरा करना प्राथमिकता : व्यास देव प्रसाद-2
अधूरे कामों को पूरा करना प्राथमिकता : व्यास देव प्रसाद-2 फोटो-08-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी व्यास देव प्रसाद. सीवान.शनिवार को विधानसभा क्षेत्र सीवान सदर के भाजपा प्रत्याशी व्यास देव प्रसाद ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का दौरा किया.इस दौरान श्री प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं के सुख दु:ख […]
अधूरे कामों को पूरा करना प्राथमिकता : व्यास देव प्रसाद-2 फोटो-08-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी व्यास देव प्रसाद. सीवान.शनिवार को विधानसभा क्षेत्र सीवान सदर के भाजपा प्रत्याशी व्यास देव प्रसाद ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का दौरा किया.इस दौरान श्री प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं के सुख दु:ख में हमेशा साथ रहा हूं. हमारे कार्यकाल में जिन गांव व कसबों में अपेक्षा के अनुसार कार्य नहीं हो पाये, उन अधूरे कार्यों को पूरा कराना हमारी प्राथमिकता होगी. क्षेत्र के बिजली से वंचित गांवों का विद्युतीकरण व चापाकल लगाते हुए पेयजल का इंतजाम करना हमारा लक्ष्य है. विकास कार्यों का क्रियान्वयन मतदाताओं की सलाह के आधार पर ही किया जायेगा. इस दौरान श्री प्रसाद ने फतेपुर,पाल नगर,शिवाजी नगर,बरहन,मठिया,मौली का बथान,मरदापुर का दौरा कर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांगा. प्रत्याशी के साथ नगर पर्षद के उपसभापति कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, सोनू सिंह, महेश सिंह, देवेंद्र गुप्ता, राजकुमार, उपेंद्र राम, बलिष्टर सिंह मौजूद थे.