उचक्कों ने उड़ाई बाइक
उचक्कों ने उड़ाई बाइक सीवान . मुख्य शहर स्थित बबुनिया मोड स्थित आंध्रा बैंक के सीवान के पास खडी मोटरसाइकिल को शुक्रवार को अज्ञात उचक्कों ने उड़ा लिया. विदित हो कि जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के हरिनारायण सिंह ने अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक बैंक के पास खडी कर बैंक में चले […]
उचक्कों ने उड़ाई बाइक सीवान . मुख्य शहर स्थित बबुनिया मोड स्थित आंध्रा बैंक के सीवान के पास खडी मोटरसाइकिल को शुक्रवार को अज्ञात उचक्कों ने उड़ा लिया. विदित हो कि जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के हरिनारायण सिंह ने अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक बैंक के पास खडी कर बैंक में चले गये, जब वापस आये, तो गाड़ी गायब थी. उन्होंने टाउन थाने में मोटरसाइकिल चोरी का आवेदन दिया है़सड़क दुर्घटना में महिला की मौतबड़हरिया . थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव की एक महिला की बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग स्थित रसुलपुर में टेंपों के दुर्घटना ग्रस्त होने से मौत हो गयी. रसुलपुर गांव निवासी प्रेमचंद सिंह की पत्नी प्रेमा देवी दिल्ली जाने के लिए बड़हरिया से सीवान जा रही थी़ं महिला जिस टेंपो पर सवार थी, उस टेंपो का अगला पहिया रसुलपुर में ही खुल गया व टेंपो पलट गया़ घायल प्रेमा देवी की सीवान ले जाने के क्रम में रास्ते ही मौत हो गयी. बताया जाता है प्रेमा देवी के परिजन दिल्ली में रहता है़ वे दुर्गा पूजा में गांव आयी थी़ं