देवी जागरण में रात भर झूमे श्रोता

जामो : स्थानीय बाजार के हरदिया रोड स्थित पेट्रोल पंप पर देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मां की प्रतिमाओं के विसर्जन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में गोरखपुर देवी जागरण टीम ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. श्रोता व दर्शक रात भर झूमते रहे. टीम द्वारा नाटक का मंचन भी किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:25 PM

जामो : स्थानीय बाजार के हरदिया रोड स्थित पेट्रोल पंप पर देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मां की प्रतिमाओं के विसर्जन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में गोरखपुर देवी जागरण टीम ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. श्रोता व दर्शक रात भर झूमते रहे. टीम द्वारा नाटक का मंचन भी किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ. इस अवसर पर राजेश सिंह, शंभु सिंह, मनोज गुप्ता, ओसिहरजी, अब्बास मियां, अंकित राज, सुनील कुमार सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे. निकाला ताजिया जुलूस हुसैनगंज . प्रखंड क्षेत्र के बड़रम शेख मुहल्ला से ताजिया का जुलूस निकाली गया. ताजिया लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. इस दौरान लोगों ने पारंपरिक हथियारों से अपने करतब दिखाये. मौके पर चांद अहमद, कालावदिन अली, अहमद सद्दाम हुसैन, मुर्तजा अली, साहेब अली, अली अख्तर, मो जमील आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version