सांप्रदायिक व सामंती ताकतों का परास्त होना तय : माया

सांप्रदायिक व सामंती ताकतों का परास्त होना तय : माया मैरवा . जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के जामापुर, महमूदपुर, पकवलिया, बढ़या, मकदूनपुर, भलुआ, बंगरा, खड़गीरामपुर गांवों का दौरा करते हुए भाकपा माले प्रत्याशी अमरजीत कुशवाहा की पत्नी माया कुशवाहा ने कहा कि सांप्रदायिक व सामंती ताकतों का परास्त होना तय है़ माले के बढ़ रहे आकर्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:25 PM

सांप्रदायिक व सामंती ताकतों का परास्त होना तय : माया मैरवा . जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के जामापुर, महमूदपुर, पकवलिया, बढ़या, मकदूनपुर, भलुआ, बंगरा, खड़गीरामपुर गांवों का दौरा करते हुए भाकपा माले प्रत्याशी अमरजीत कुशवाहा की पत्नी माया कुशवाहा ने कहा कि सांप्रदायिक व सामंती ताकतों का परास्त होना तय है़ माले के बढ़ रहे आकर्षण से अन्य पार्टिया घबरा गयी है़ं मेरे पति की गिरफ्तारी से हमारा अभियान रुकने वाला नहीं है. जनसंपर्क के दौरान अब्दुल हसन, इरशाद अहमद, वीरेंद्र राम, अलाउद्दीन, संजय राम सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version