बड़े व छोटे भाई कर रहे बिहार का बंटाधार : उपेंद्र कुशवाहा

सिसवन : बड़े व छोटे भाई जंगल राज की स्थापना और बिहार के बंटाधार के लिए एक साथ हुए हैं, लेकिन जनता ने इन दोनों के चरित्र को समझ लिया है और उनके झांसे में आने वाली नहीं है. उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:25 PM

सिसवन : बड़े व छोटे भाई जंगल राज की स्थापना और बिहार के बंटाधार के लिए एक साथ हुए हैं, लेकिन जनता ने इन दोनों के चरित्र को समझ लिया है और उनके झांसे में आने वाली नहीं है. उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं. श्री कुशवाहा सिसवन के हरेराम ब्रह्मचारी उच्च विद्यालय के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि सूबे में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बननी तय है. समाज को बांटने के मंसूबे में नीतीश कुमार व लालू प्रसाद सफल नहीं हो पायेंगे. सभा को संबोधित करते हुए यूपी के पूर्व मंत्री रामधारी सिंह ने कहा कि मैदान में उमड़े जन सैलाब और सूबे में जनता के मन को देखते हुए स्पष्ट दिख रहा है कि महागंठबंधन का सुपड़ा साफ होना तय है.

वहीं श्री स्वामी ने जनता से विजयी बनाने की अपील की. सभा को सांसद ओम प्रकाश यादव, रालोसपा जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाहा ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख जय नारायण सिंह, अवधेश यादव, अशोक राय, उदय भान राय, विद्या भगत, कृष्णा साह, प्रद्युम्न राय, गौतम यादव, शंकर सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version