मोदी का मतलब मेकिंग ऑॅफ डेवलपिंग इंडिया: वेंकैया नायडू
महाराजगंज/लकड़ी नबीगंज : केंद्रीय मंत्री वैकेया नायडू ने महाराजगंज के सरस्वती विद्या मंदिर व लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सभी राज्यों को विकसित रूप से देखना चाहती है. श्री नायडू ने कहा कि मोदी का मतलब मेकिंग ऑॅफ डेवलपिंग इंडिया. उन्होंने कहा […]
महाराजगंज/लकड़ी नबीगंज : केंद्रीय मंत्री वैकेया नायडू ने महाराजगंज के सरस्वती विद्या मंदिर व लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सभी राज्यों को विकसित रूप से देखना चाहती है. श्री नायडू ने कहा कि मोदी का मतलब मेकिंग ऑॅफ डेवलपिंग इंडिया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो पैकेज प्रदेश सरकारों को देती है, उसमें लीकेज नहीं हो, इसके लिए बिहार में भाजपा सरकार होना अतिआवश्यक है. उन्होंने बिहार की गत सरकार, कांग्रेस के 35 साल, राजद के 15 साल, नीतीश के 10 साल की चर्चा करते हुए कहा कि पिछली सभी सरकारों ने जनता को ठगा है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार हमारी सरकार को रिमोट से चलाना चाहते थे.
मैं बिहार की जनता को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बेचैन था. इसके लिए संवैधानिक तरीके शुरू कर दिये गये थे. रिमोट से सरकार चलाने वाले लोगों ने हमारे कार्यकलाप से नाखुश होकर हमको पद से हटाने का कार्य किया. सभा को महाराजगंज डॉ कुमार देवरंजन सिंह, देवेशकांत सिंह, नागेंद्र उपाध्याय डलडल बाबा, प्रमुख राजकुमार भारती, इम्तेयाज अहमद, शैलेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, दीपक कुशवाहा, दिलीप कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह आदि ने संबोधित किया.